दोस्तों आज के article में मै आपको top 6 ऐसे तरीके बताऊंगा जिससे आप अपने instagram followers को बड़ा सकेगे लकिन आपको निचे बताये हुए सभी tips को follow करना होगा फिर ही आपके followers बड सकेगे .
Photo by Georgia de Lotz on Unsplash

Top 6 ways to gain followers on instagram

1.Day/1post 

दोस्तों बहुत से लोगो का ये सवाल होता है की हमे एक दिन में कितनी pictures post करनी चाहिए . इस question का answer है की आपको एक दिन में सिर्फ एक pic ही post करनी चाहिए . क्योकि instagram ने एसा खुद कहा है की हमे एक दिन में सिर्फ एक post ही करनी चाहिए . 

बहुत से लोग होते है जो एक दिन में बहुत सारी pics upload कर देते है और फिर सोचते है की अब उन्हें ढेर सारे likes और followers मिलेगे लकिन एसा कुश बी नहीं होता क्योकि अगर आप instagram पर बहुत सारी post डालने लग जाते हो तो instagram आपके account को down कर देता है और कई बार तो आपका account ही suspend हो जाता है . इसलिए आप 1 दिन में सिर्फ एक post ही upload करे .

2.follow peoples 

दोस्तों जब बी आप अपना नया account instagram पर बनाते हो तो आपके account के बारे में किसी को नहीं पता होता और अगर किसी को आपके account के बारे में पता ही नहीं होगा तो वो आपको follow कैसे करेगा . 

इसलिए जब बी अपना नया account बनाये तो कम से कम 100 लोगो को तो जरुर follow करे . एसा करने से जिन लोगो को आपने follow किया होगा उनके followers के suggestion में आप बी आ जायोगे जिससे आपके account के बारे में बहुत लोगो को पता चल जायेगा और उनमे से कुश लोग आपको follow बी कर लेग .

3.use hastags 

दोस्तों जब बी आप instagram पर कोई post upload करते हो तो आप उसमे hastags जरुर add करे क्योकि जब हम instagram पर किसी की profile search करते है तो वहा पर बहुत सारे hastags बी आ जाते है और अगर आपने उनमे से कोई hastag अपने post में डाला होगा तो आपकी post बी उस hastag में add हो जाएगी और जब लोग उस hastag को search करेंगे तो आपकी post बी वहा पर दिखाई देगी .

 अगर आपकी post अच्छी होगी तो 100% chances है की जो उस hastag से आपकी post तक आनेवाला इन्सान आपकी post को like कर दे 

4.promote instagram on social media 

दोस्तों अगर आप अपने followers को बडाना चाहते है तो इसके लिए ये तरीका एक बहुत ही अच्छा तरीका है की जैसे आप instagram पर account बनाते हो वेसे ही आप और बी social media platforms पर अपना account बनाये जैसे Twitter ,linkedin ,pinterst ,tumblr ,reddit ,facebook और वहा पर बहुत सारे लोगो को follow कर ले 

जिससे वो लोग बी आपको follow करेगे और जब आपके followers बहुत बड जाये तो आप वहा से लोगो को कहे की वो आपको instagram पर follow करे इससे बी आपके followers अछे खासे बड सकते है .

5.complete your profile 

दोस्तों बहुत से लोग होते है जो अपनी profile अच्छी तरह से complete ही नहीं करते जिससे उनके followers बड ही नहीं पते .

 profile picture : दोस्तों आपकी profile में जो main चीज़ होती है वो है आपकी profile picture अगर आप अपनी कोई profile picture नहीं लगते तो इसका effect आपके पुरे account पर पड़ता है 80% instagram users ऐसे होते है जो बिना profie picture वाले account को open ही नहीं करते और अगर वो आपकी profile को open ही नहीं करेगे तो follow करना तो बहुत ही दूर की बात है .

bio : दोस्तों जो दूसरी आपके account की main चीज़ होती है वो है bio आप कभी बी bio को खाली मत शोड़े अपने bio में आप अपने बारे में कुछ लिख सकते है या कोई quote आप अपने bio में लिख सकते हो जिससे आपकी profile professional लगती है और इससे आपके follwers में बी बहुत बड़ावा आता है .

6.can't to much stories 

दोस्तों बहुत से लोग होते है जो एक साथ ही 16,20 stories रोज डालते है लकिन आपको एसा बिलकुल नहीं करना है क्योकि इसका effect आपके followers पर पड़ता है अगर आप बहुत सारी stories डालते है तो लोग आपकी stories देखना ही बंद कर देते है इसलिए आप एक दिन में सिर्फ 3 या 4 stories ही डाले जिससे आपके followers बी बडेगे और आपके story views बी बडेगे जिससे लोग आपके साथ upto date रह सकेगे .

Extra Articles :

conclusion :

दोस्तों आज के article में मैंने आपको top 6 ऐसे तरीके बताये जिससे आपके followers बड़ सकते है और मुझे उमीद है की आपको मेरे बताये हुए सभी tips अच्छे लगे होंगे .

अगर आपको जानकारी अच्छी लगी हो तो इसे share जरुर करे .