How to delete Google account in hindi? Google account Ko delete kaise kre? 


दोस्तो बहुत से लोग होते है जो एक फ़ोन में बहुत सारे बना लेते है और उन्हें उन accounts से बहुत परेशानियां झेलनी पड़ती है इसलिए वो अपने account को delete करने लग जाते है लेकिन उन्हें ये नही पता होता कि google account को delete कैसे करते है और google account को delete करने से क्या नुकसान होते है इसलिए आज में आपको यही बताऊंगा की आप google account कैसे delete कर सकते है और google account को delete करने से कोनसे नुकसान ऒर फाएदे होते है ।

Google account delete करने से कौनसे नुकसान होते है ?


दोस्तो जब आप google account को delete करते हो और अगर उसी account से आप अपने browsers को use करते हो तो आपके account के साथ आपकी browser history बी delete हो जाएगी और अगर आपने उस browser में अपने passwords save किये होंगे वो बी delete हो जाएंगे और आपने जितनी बी sites पर login किया होगा वो सभी sign out हो जाएँगी .

Google account को delete कैसे करे .

1.सबसे पहले आप अपने कोई बी browser को open कर ले और उसमे search करे google account .जैसे ही आप google account search करेंगे तो आप सबसे पहले option पर click कर दे .

2.उसके बाद आप data and personalization पर click करे .
3.उसके बाद आप थोडा सा scroll कीजिये और आपको निचे एक option मिलेगा delete a service or your account आप उस पर click कर दे .
4.उसके बाद आपके सामने तिन चार option दिखाई देगे आप उनमे से delete your account को select कर ले .
5.जैसे ही आप delete your account पर click करेंगे तो जिस id से आप अपना browser चला रहे हो तो उसका password वो आपसे मांगे गा आप password लिख के sign in पर click कर दे ,
6.उसके बाद आपके सामने जितने बी box होंगे उन्हें आप tick कर दे और delete account पर click कर दे . 

उसके बाद आपका account permanently delete हो जायेगा .

Also read this:

conclusion :

दोस्तों आज के article में मैंने आपको बताया की आप अपने google account को delete कैसे कर सकते है और मुझे उमीद है की मेरी बताई हुई tips आपको अच्छे से समज आ गई होगी और अगर आपको मेरा article पड़ने में intersting लगा तो आप मेरे ब्लॉग के और articles को बी पड़ सकते है .

दोस्तों अगर आपको जानकारी अच्छी लगी हो तो आप इसे अपने friends के साथ share जरुर करे .