How to delete your instagram account permanent in hindi ? Instagram account permanent kaise delete kre ? 
दोस्तों आज हम आपको बतायेगे की आप कैसे अपने Instagram account को delete कर सकते। इसमें हम आपको 2 तरिके बतायेगे जिससे आप अपने instagram account को delete कर सकेंगे पहले तरिके में हम आपको बतायेगे की आप कैसे अपने instagram account को Temporary delete कर सकते है और दूसरे तरीके में हम आपको बतायेगे की आप अपने instagram account को permanent delete कैसे कर सकते है तो चलिए शुरू करते है। 
How to delete instagram account temporary
1.सबसे पहले आप instagram open कर ले Instagram open करने के बाद आप अपनी profile पर click करे। Profile पर click करने के बाद आप edit profile पे click करे। 
2.उसके बाद आप Temporarily disable my account पर click करे।  
3.जब आप temporarily disable my account पर click करेंगे तो आपके सामने एक ऐसा page खुल जायेगा आपको वहा पर कोई बी region select करना है की आप अपना account क्यों disable करना चाहते है और आपको अपना password लिख कर temporarily disable account पर click कर देना है। 
इस तरह आप अपने instagram account को temporarily disable कर सकते है मतलब आप अगर चाहे तो इस account को दुबारा से चला सकते है लकिन जितने समय तक आप इस account पर login नहीं करते तब तक ये account instagram से हट जाएगा। 

अब हम जानते है की आप अपने instagram account को permanent delete कैसे कर सकते है। 

How to delete your Instagram account permanent
1.अगर आप instagram account को permanent delete करना चाहते है तो उसके लिए सबसे पहले आपको किसी browser को ओपन करना होगा जैसे आप Chrome ,google या किसी और browser को use कर सकते है। 

browser open करने के बाद आप वहा instagram open कर ले। और अपनी profile पर क्लिक करके edit profile पर click करे। 
2.edit profile पर click करने के बाद आप temporarily disable my account पर click करे।  
3. Temporarily disable my account पर click करने के बाद आप search बार में temporarily को हटाकर वहा पर permanent लिख दे और enter दबा दे। 
4. उसके बाद आप कोई बी region select कर ले की आप अपना account क्यों delete करना चाहते है और अपना password वहा पर लिख दे और last में permanent delete my account पर click करदे 
ये सभी steps करने के बाद आपका instagram account permanent delete हो जायेगा और आप उस account पर login नहीं कर पाएंगे और  instagram पर search करने से बी आपको आपका account कही नहीं दिखे गा । 
 
अगर आपको जानकारी अच्छी लगी हो तो share जरूर करे।