How to delete Facebook account in hindi? Facebook account ko delete kaise kre?

दोस्तों आप लोग facebook तो चलाते ही होंगे और बहुत से लोग तो ऐसे है जो 4 या 3 account एक साथ चलाते है लकिन उससे उन्हें बहुत परेशानी होती है और जब वो अपना account delete करने लगते है तो उन्हें ये पता नहीं चलता की facebook account को delete कैसे करे लकिन अब आपको tension लेने की कोई जरूरत नहीं है क्योकि अज के article में मै आपको बताऊंगा की आप अपने facebook account को delete कैसे कर सकते है 

मै आपको facebook account delete करने के दोनों तरीके बताऊंगा की आप अपने facebook account temporary और permanent कैसे delete करते है .

Also read''

facebook account delete कैसे करे ? 

1.दोस्तों सबसे पहले आप facebook को open कर ले जैसे ही आप facebook open करेंगे तो आपको कोने में एक sign दिखाई देगा उसपर click करके आप setting पर click कर दे .
2.setting पर click करने के बाद आप your facebook information पर click करदे . उसके बाद आपको आपको last में लिखा होगा deactivation and deletion आप उसपर view पर click कर दे .
3.दोस्तों उसके बाद आपसे पूछा जायेगा की आप अपने account को deactivate करना चाहते है या permanent delete अगर आप अपने account को temporarily delete करना चाहते है तो आप deactivate account पर click करे लकिन अगर आप अपने accont को हमेसा के लिए delete करना चाहते है तो आप permanent delete account पर click करे और continue to account deletion पर click कर दे .
4.उसके बाद अगर आप facebook के साथ अपने messenger account को बी बंद करना चाहते है तो आपको वहा पर एक deactivate का option दिखाई देगा उसपर click करके आप अपने messenger account को delete कर सकते है  और उसके बाद आप delete account पर click कर दीजिये . 
5.उसके बाद आप अपना facebook password वहा पर लिख दे और continue पर click कर दे .
6.उसके बाद आपको delete account पर click कर देना है और आपका facebook account successfully delete हो जायेगा .

facebook account को permanent delete कैसे करे ?

दोस्तों जब आप अपने account को delete करोगे तो वो पूरी तरह delete नहीं होगा उसे permanent delete होने में 30 दिन लगेगे और अगर bychance आप 30 दिन के आपका मन बदल जाता है तो आप अपने account को फिर से बी चला सकते है लकिन 30 दिन बाद आपका account permanent delete हो जायेगा .

Also Read this :

''
''
''

Conclusion :

दोस्तों अज के article में मैंने आपको बताया की आप अपने facebook account को temporarily या permanent कैसे delete कर सकते है और उमीद करता हु की आपको मेरे बताये हुए सभी steps अछे से समझ आ गए होंगे .

अगर आपको जानकारी अच्छी लगी हो तो इसे share जरुर करे .