How to create a Facebook account in hindi ? facebook account कैसे बनाए ?
       
दोस्तों आज हम बात करेंगे की आप कैसे अपना facebook account बना सकते है। Facebook क्या है। facebook account बनाने के क्या क्या फाईदे है। Facebook account क्यों बनाना चाहिए। 
Facebook क्या है ?
दोस्तों facebook एक ऐसी platform है जिस पर आप अपने friends को add कर सकते है आप अपने friends को add करके उनकी pictures और videos देख सकते है अगर आप बहुत मशहूर है तो आप facebook पर अपना page बी बना सकते है जहा पर लोग आपको follow कर सके और आपकी pictures और videos को देख सके। 

Facebook के क्या क्या फायदे है ?
दोस्तों facebook के बहुत से फाईदे बी है जैसे अगर आप facebook पर अपने friends बनाना चाहते हो तो आप एक simple account create कर सकते हो और अगर आप अपने fans और followers बनाना चाहते हो तो आप facebook page create कर सकते हो। 

facebook का दूसरा फयदा ये है की अगर आपका कोई youtube channel या आपकी कोई website है तो आप उसे facebook पर share कर सकते हो जिससे आपकी website में बी traffic बढ़ेगा। 

Facebook account क्यों बनाना चाहिए ?
अब हम बात करते है की आपको facebook account क्यों बनाना चाहिए इसका सबसे पहला region है की आप अपने friends की pictures और videos देखना चाहते हो। 

दूसरा region ये है की आपकी कोई website है या आपका youtube channel है जिसपर आप traffic बढ़ाना चाहते है। 

Facebook account कैसे बनाये?
1.सबसे पहले आप facebook open कर ले। facebook open करने के बाद आप वहा पर अपना नाम और email address दे। 
2.उसके बाद आप वहा पर अपना password लिख के अपना date of birth लिख दे। उसके बाद आप male है जा female वहा पर select कर दे और last में आप signup पर click कर दे। 
4. उसके बाद आप अपनी gmail open करे और जो code वहा पर आया हो उसे FB में लिख दे और continue पर click कर दे उसके बाद आपका facebook account sucessfully create हो जायेगा। 

Website के और articles : 
अगर आपको जानकारी अच्छी लगी हो तो share जरूर करे।