How to create a website/blogger in hindi ? Free में अपनी website कैसे बनाये ? दोस्तों आज इस टॉपिक में हम बात करेंगे की आप अपनी खुद की एक वेबसाइट कैसे बना सकते है। दोस्तों आपने internet पर बहुत की वेबसाइट देखी होंगी जो हर महीने लाखो रूपए कमा रही है और अगर आप बी उनके जैसी ही एक वेबसाइट बनाना चाहते है जिससे आप बी earning कर सके तो बिलकुल सही ब्लॉग पड़ रहे है। दोस्तों आज के ब्लॉग में जो वेबसाइट बनाने का तरीका में आपको बताऊंगा वो बिलकुल फ्री है उस तरिके से आप अपनी एक वेबसाइट बना सकते है वो बी बहुत ही आसानी से तो चलिए शुरू करते है। 

Website बनाने के फायदे क्या है ?
दोस्तों वेबसाइट बनाने से पहले में आपको बतादू की वेबसाइट बनाने से आपको क्या क्या फायदे हो सकते है जिनसे आप को ये पता चल जायेगा की आपको वेबसाइट बनानी चाहिए या नहीं। 

1.Earn money : दोस्तों एक वेबसाइट का सबसे अच्छा फयदा ये है की आप अपनी वेबसाइट से money earn कर सकते है अगर आप एक student है और आप अपनी study के साथ money earn करना चाहते है तो website बनाकर आप money earn कर सकते है। 

2.Increase Followers on social media : दोस्तों एक वेबसाइट का दूसरा सबसे अच्छा फयदा ये है की अगर आपकी वेबसाइट पर आप अच्छा content डाल रहे है और आपकी वेबसाइट पर traffic अच्छा आ रहा है तो आपकी वेबसाइट से लोग आपको जानने लग जायेगे और आपको आपके social media accounts पर follow करना शुरू कर देंगे। 

3.Increase your knowledge : दोस्तों अपने ये तो सुना ही होगा की ज्ञान बाटने से ज्ञान बढ़ता है जैसे आप लोगो को अपने articles से कुछ सीखा रहे हो तो उसके लिए आपको बी search करना पड़ता है और चीज़े search करने से आपकी knowledge बी बढ़ेगी।  

Website बनाने के लिए क्या क्या होना चाहिए ?
दोस्तों सबसे पहले आपका ये जानना जरूरी है की एक वेबसाइट बनाने के लिए आपके पास क्या क्या होना चाहिए दोस्तों बहुत से लोग होते है जो वेबसाइट तो create कर लेते है लकिन ये नहीं जानते की एक वेबसाइट बनाने के लिए क्या क्या जरूरी है। 

1.Gmail Id : दोस्तों एक वेबसाइट बनाने के लिए सबसे जरूरी होती है Gmail ID क्योकि Gmail Id के बिना आप कही बी अपना account नहीं बना सकते और यहा पर तो आपको पूरी की पूरी website बनानी है मुझे यकीन है की जो लोग बी मेरा article पड़ रहे है उनमे से 99% लोगो का Gmail account तो बना ही होगा। 

2.Computer/Laptop/mobile : दोस्तों एक वेबसाइट बनाने के लिए आपके पास Computer , laptop या mobile में से एक चीज़ तो होनी ही चाहिए में आपको recommended करता हु की एक वेबसाइट बनाने के लिए आपके पास computer या laptop होना चाहिए अगर आपके पास mobile है फिर बी कोई बात नहीं आप अपने मोबाइल में बी articles लिख सकते हो। 

3.Internet : दोस्तों एक वेबसाइट बनाने के लिए आपके पास internet होना बहुत जरूरी है अगर आपका इंटरनेट ख़त्म हो जाता है तो आप उसे तुरंत recharge करवा ले क्योकि अगर आपका इंटरनेट खत्म होगा तो आप articles नहीं लिख पाएंगे और बहुत समय तक article न लिखने से आपकी वेबसाइट के views बी कम हो सकते है। 

4.Domain name : दोस्तों अगर आप एक वेबसाइट create कर रहे है उसके लिए आपको एक domain name खरीदना होगा जिससे आपकी वेबसाइट बहुत ही जल्द rank करेगी और लोग जब आपकी वेबसाइट को search करेंगे तो उन्हें आपकी वेबसाइट ढूढ़ने में आसानी होगी। Domain name आपको 200 से 300 रूपए में मिल जायेगा और अगर आप domain name buy नहीं कर सकते तो फिर बी कोई बात नहीं पहले आप अपनी वेबसाइट पर मेंहनत कीजिये और जब वहा से आपकी earning होनी शुरू हो जाये तो आप अपनी वेबसाइट की earning से domain name खरीद ले। 

website किस platform पर बनाये ?
दोस्तों इंटरनेट पर ऐसे बहुत से तरीके है जिनसे आप अपनी website बना सकते है लकिन आपको उनमे से समझ नहीं आता की आप कोनसी platform पर वेबसाइट बनाये इसलिए मैने निचे दो platforms का नाम लिखा है  वेबसाइट बनाने के लिए बहुत ही popular platforms है। 


दोस्तों जिस platform से मै आपको website बनाना सिखाऊंगा उसका नाम है blogger क्योकि wordpress में वेबसाइट बनाने के लिए आपको बहुत difficulties आ सकती है लकिन blogger से आप बहुत ही आसान तरिके से और फ्री में वेबसाइट बना सकते है। 

How to create a free website on blogger in
hindi ? Blogger में फ्री वेबसाइट कैसे बनाये ?
1.सबसे पहले आप google में search करे Blogger.com  
2.blogger.com पर जाने के बाद आप अपनी वेबसाइट का जो बी नाम रखना चाहते है उसे आप title में लिख दे और next पर click करे। 
3.उसके बाद आप अपने वेबसाइट का url जो बी रखना चाहते है उसे आप url में लिख दे और next पर click कर दे।  जैसे google.com 
4.उसके बाद display name पे आप अपना खुद का नाम लिख दे और next पर click करे। 
ये सब करने के बाद आपकी वेबसाइट successfully create हो जाएगी और आप उसपर article लिख सकेंगे जब आपके articles पर traffic आना शुरू हो जायेगा तो आपकी earning बी शुरू हो जायगी। 


अगर आपको जानकारी अच्छी लगी हो तो share जरूर करे।