How to create a gmail account in hindi ? Gmail account kaise bnaye?
Gmail account
दोस्तों जब बी आप किसी website पर या किसी application पर अपना account बनाते है तो वहा पर वो आपकी email id जरूर मांगते है अगर आपने अभी तक अपनी email id नहीं बनाई तो ये ब्लॉग सिर्फ आपके लिए है और में आपको बता दू की gmail account बनाना बहुत जरूरी है। 


follow the steps to create a gmail account :

1.सबसे पहले आप अपना कोई बी browser open कर ले। 



2. उसके बाद आप search bar में type करे  (create gmail account)

3.उसके बाद आप सबसे पहले link पर click कर दे। 
5. उसके बाद आपके सामने एक page open हो जायेगा जिसमे लिखा होगा create a account आप उस पर click कर दे। 

4. उसके बाद आपको अपना नाम वहा पर लिखना है। 


5. उसके बाद आपको अपने पुरे नाम को लिखना है अगर आपका नाम न लिखा जाये तो आप अपने नाम के साथ कोई number लिख दे। 

5. उसके बाद आप अपना कोई बी password लिख दे और आपका password कम से कम 8 digits का होना चाहिए या 8 digits से बड़ा होना चाहिए। 

6. उसके बाद आप next पर click कर दे। 

7. उसके बाद आप अपना phone number वहा पर लिख दे। 
8. उसके बाद वहा पर आपको अपनी recovery email देनी है मतलब आप इसमें अपने parents या friend की gmail दे सकते है इससे होगा ये की अगर आप अपना password भूल जाते है तो आप इस recovery email के जरिये अपना password बदल सकते है अगर आप कोई बी recovery email नहीं देना चाहते तो आप इसे खाली शोड़ सकते है। 

9. उसके बाद अपनी date of birth यहां पर लिख दे और आप याद रखे की आपकी age 13+ होनी चाहिए तभी आप अपना account बना सकेंगे।  

10. उसके बाद आप next पर click करदे। 

11.उसके बाद आप अपना mobile number यहां पर लिख दे और  send पर click करदे। 

11. उसके बाद आपने जिस number को यहां पर लिखा होगा उसपर एक code आएगा आपको उस code को यहां पर लिखना है और verify पर click कर दीजिये। 

12. अगर आप चाहते है की आपकी gmail में सभी features on हो तो आप yes, I'm in पर click कर दीजिये। 

13. last में आपके सामने एक page खुलेगा आपको उसमे I agree पर click कर देना है। 
उसके बाद आपकी gmail id successfully बन कर त्यार हो जाएगी। 

Website के और Articles :

अगर आपको जानकारी अच्छी लगी हो तो इसे share जरूर करे।