How to Change Gmail on Facebook in hindi? Facebook mai gmail kaise change kre ?
 दोस्तों आप जब नया facebook account बनाते हो तो आप सारी information जल्दी जल्दी बर देते हो और आप वहा पर कोई बी gmail दे देते हो और signup कर लेते हो लकिन बाद में आपको ये नहीं पता होता की आप उस Gmail को change कैसे करे। 

आज के blog में मैं आपको बताउगा की आप Facebook पर अपनी Gmail को कैसे change कर सकते हो। 

How to change Gmail on Facebook ?
1.सबसे पहले आप Facebook open कर ले। facebook open करने के बाद जैसे आपको निचे image में दिखाया गया है वैसे ही करे। 
2.उसके बाद आप general पर click करे। 
 
3.General पर click करने के बाद आपको side में तीसरे number पर contact का option मिलेगा उसके साथ आपकी Gmail लिखी होगी और उसके साथ आपको एक edit का option मिलेगा आप edit पर click करदे। 
 4. Edit पर click करने के बाद आपको वहा पर एक option मिलेगी add another email address आप उसपर click करदे। 
5.उसके बाद आप जो Gmail देना चाहते है उसे यहां पर लिख दे और add पर click कर दे। 
6. उसके बाद आप confirm पर click करे। 
7.आपको वहा पर वो code लिखना है जो आपकी email के inbox में भेजा जायगा आपने जिस email को जहाँ पर दिया है आप उस email का inbox check करे आपको वह पर code मिल जायगा आप उस code को यहां पर लिख दे और ok पर click करदे।  

ऊपर दिए गए सभी steps करने के बाद आपकी email facebook में add हो जायगी अब आप उस Gmail से बी अपने facebook account को login कर सकेंगे। 

अगर जानकारी अच्छी लगी हो तो Share जरूर करे।