How to store your files on google drive ? google drive me apni files store kaise kre ? दोस्तों बहुत से लोग होते है जिनके phone में storage बहुत कम होती है या उनकी files बहुत ज्यादा है जिससे उनकी storage बर जाती है लकिन जो trick आज में आपको बताऊंगा उससे आप अपनी किसी बी video या photo को online store कर पाएंगे और आप जब चाहे इनमे से अपनी videos या photos को निकाल बी सकते है। 

तो आज हम बात करेंगे की google drive क्या होती है , google drive use करने के लिए किन चीज़ो की जरूरत पड़ती है और google drive में हम अपनी files store कैसे कर सकते है तो चलिए शुरू करते है आज का ब्लॉग। 

Google drive क्या है ? 
google drive google की ही एक platform है जिसमे आप अपनी files , videos और photos को store कर सकते है और google drive में total 15gb space होती है आप इसमें बड़ी से बड़ी files को बी store कर सकते है और आप जब चाहे अपनी videos और photos को देख सकते है 

Google drive चलाने के लिए किन चीज़ो की जरूरत होती है ?
दोस्तों google drive को चलाने के लिए आपको कुछ चीज़ो की जरूरत पड़ती है वो चीज़ है google account दोस्तों जैसे मैंने आपको बताया की google drive google की ही एक platform है और google की हर platform को चलाने के लिए आपको google account की जरूरत पड़ती है अगर आपका google account नहीं बना तो उसका link आपको article के last में मिल जायेगा आप वहा पर click करके देख सकते है की google account कैसे बनाते है  
Google drive में अपनी files कैसे store करे?

 1.सबसे पहले आप कोई बी browser open कर ले। 
2. उसके बाद आप Search bar में search करे  Google drive . 
3. उसके बाद आप सबसे ऊपर वाले link पर click करे। 
4. उसके बाद आप go to drive पर click करे। 
5. उसके बाद आप my drive पर click करे जैसे आपको निचे photo में दिखाया गया है। 
6.उसके बाद आप upload files पर click करे। 




7. उसके बाद जिस photo या video को आप google drive में store करना चाहते है उसे select कर ले। 
8.उसके बाद आपकी file google drive में successfully upload हो जाएगी। 

अगर आपको जानकारी अच्छी लगी तो share जरूर करे।