happy Raksha bandhan

दोस्तो जैसे कि आप जानते ही है की दुनियाभर में corona virus नाम का एक बहुत बड़ा संकट शाया हुआ है जिसकी वजह से आधी से ज्यादा दुनिया अपने अपने घरों में ही है और social distancing का पालन कर रहे है। आप जानते ही होंगे कि india में त्याहारों का सीजन शुरू हो गया है ओर सभी लोग रक्षा बंधन को लेकर बहुत उत्साहित है । जैसे मैन आपको बताया कि आधी से भी ज्यादा दुनिया अपने घरों में ही है और उनमें से बहुत से लोग है जो corona virus की वजह से अपने परिवारों से धुर है । लेकिन उन लोगो को परेशान होने की कोई जरूरत नही है क्योंकि आज के समय मे आपको अपने परिवार से धुर होने का कोई अहसास नही होगा । आज के article में मैं आपको कुछ ऐसे tricks बताऊंगा जिनसे आप अपने परिवार से धुर रहते हुए भी नजदीकी का अहसास कैसे कर सकते है ।

Video calling से अपने परिवार के साथ जुड़े ।

दोस्तो अगर आप भी corona वायरस के चलते अपने परिवार से धुर हो तो आप video calling के जरिये अपने परिवार के साथ रखशा बंदन को celebrate कर सकते है। video call की मदद से आप अपनी बहन से दूर रहते हुए भी अपने प्यार से रक्षा बंदन celebrate कर सकते है । दोस्तो आज कल बहुत सारे ऐसे video calling apps है जो एक साथ आपको कई सारे लोगो से video call करवा देते है । उनमे से google meet, zoom, whatsapp messenger, facebook messenger ओर google duo बहुत ही popular video calling apps है । इन सभी video calling apps को आप free में use कर सकते है ओर अपने भाई-बहिन से धुर रहते हुए भी उनसे जुड़े रहकर रक्षा बंदन celebrate कर सकते है।

राखी के अवसर पर online अपने बहन भाई को gift भेजे ।

जैसे कि आप जानते ही है की हर बार आपकी भें आपके राखी बंदती है और दोनो बहन भाई एक दूसरे को तोहफे देते है लेकिन corona virus के चलते अब ये थोड़ा मुश्किल हो गया है लेकिन आपको इसकी चिंता करने की कोई जरूरत नही है क्योंकि  e-commerce की सभी websites से आप राखी खरीद सकते है और डिलीवर भी कर सकते है । अगर आप flipkart या amazon check करेंगे तो आपको वहा पर भी बहुत सी खूबसूरत राखियां मिल जाएंगी जिन्हें आप online खरीद सकेंगे और अपने भाई-बहन को भी भेज सकेंगे । अगर आप चाहे तो राखी के साथ साथ गिफ्ट combo भी ख़रीदकर अपने भाई को भेज सकते है। 

अगर आप अपनी बहन को कोई online gift भेजना चाहते है तो आप भी अपनी बहन को online राखी भेज सकते है और उसके साथ साथ आप अपनी बहन को amazon gift card भी भेज सकते है । जिसमे आप 500 से लेकर 10000 तक का gift card अपनी बहन को भेज सकते है जिससे आपकी बहन आपनी मनपंसद की कोई भी चीज खरीद सकेगी । ओर आपकी बहन को आपका ये गिफ्ट पंसद भी आएगा। amazon के इलावा आप paytm gift card को भी use कर सकते है।

Also Read :