Instagram ne lauch kiya tiktok jaisa feature |
और tiktok के ban होने के कुछ दिनों बाद instagram ने एक नए feature को launch करने की तयारी की जिसका नाम था instagram reels था . instagram ने अलग अलग देशो में instagram reels की testing शुरू कर दी . और अब तो instagram reels बहुत से देशो में launch भी हो गया है .
instagram ने अपने official ब्लॉग में instagram reels के ऊपर एक post share की है . जिसमे उन्हों ने बताया है की आप instagram reels में आप entertainment,educated और किसी और category में video upload कर सकोगे और उस video को और लोगो के साथ share भी कर सकोगे . instgram ने instagram reels को 50 देशो में launch कर दिया है . अगर आप जानना चाहते है की instagram reels को कैसे use करते है तो इसके बारे में भी instagram ने अपने official blog में बताया है आप निचे दिए हुए link पर click करके instagram का official blog पड़ सकते है .
Also read This 👇
conclusion :
दोस्तों इस article में मैंने आपको instagram reels के कुछ खास features के बारे में बताया है और instagram reels को use करके आपको tiktok के ना होने का अहसास भी नहीं होगा क्योकि instagram reels बिलकुल tiktok की तरह काम करता है
अगर आपको जानकारी अच्छी लगी हो तो इसे share जरुर करे
0 Comments
If you want to put any question to me so you can comment your question in comment section when i can't give you any reply on comment so you can contact me in gurkiratlohat81@gmail.com