How to sumbit your website on google search console in hindi ?Google search console me apni website suumbit kaise kre ? दोस्तों अगर आप बी एक blogger है या आपने अभी अभी blogging शुरू की है तो आपको अपनी site google search consle में sumbit करवानी बहुत जरूरी है क्योकि google को इससे पता चलेगा की आपकी कोई site है और जब google को ये पता चलेगा की आपकी कोई site है तो वो आपकी site पर traffic भेजना शुरू करदेगा। 

What is google search console?
सबसे पहले आपका ये जानना जरूरी है की google search console होता क्या है google search console google की ही एक platform है जिसका नाम पहले google webmaster tool होता था। लकिन अब उसका नाम change करके google search console रख दिया गया है। 

How to sumbit your website in google search console
1.First search google search console on search bar and click on link shown in image.
2.Enter your website url and click on continue.
3.Click on done.

अगर आपको ownership auto verified लिखा हुआ आ रहा तो इसका मतलब है की आपकी website successfully verified हो गई है लकिन अगर आपको ऐसा लिखा नहीं आ रहा तो आपको html tag  पर click करना है। 



html tag पर click करने के बाद आपको copy पर click कर देना है। 
Copy पर click करने के बाद आपको अपने blogger में चले जाना है और theme पर click कर देना है theme पर click करने के बाद आपको edit html पर click करना है। 
उसके बाद आपको <head> के साथ उस code को paste कर देना है। 
 उसके बाद आपको save पर click करना है। 
save पर click करने के बाद आपको वापिस उस site में आकर verify पे click कर देना है 

उसके बाद आपकी site बी google search console में sucessfully verified हो जाएगी। 

How to sumbit sitemap on Google search  console ?
दोस्तों जब आपकी website google search console में verified हो जाएगी उसके बाद आपको एक और step करना होगा वो step है की आपको उसमे sitemap add करना होगा। 

1.सबसे पहले आप google search console में जाये और sitemaps पर click करे। 
3.sitemaps पर click करने के बाद आपके सामने लिखा आएगा add a new sitemap और आपको वहा पर sitemap.xml लिखना है और sumbit पर click करना है उसके बाद आपकी वेबसाइट का sitemap बी successfully sumbit हो जायगा। 


अगर आपको मेरा ब्लॉग अच्छा लगा हो तो आप इसे अपने friends के साथ share कर सकते है और आप चाहे तो हमारे ब्लॉग को subscribe बी कर सकते है।