How to generate terms and conditions page for website in hindi?Website ke liye Terms and condition page kaise create kre?

दोस्तों आज में आपको बताऊंगा की आप कैसे अपने ब्लॉग के लिए Terms and conditions का पेज कैसे create कर सकते है और अगर आप privacy policy ,Disclaimer के pages बी create करना चाहते है तो उनके links मैं आपको निचे दे दूंगा उन पर click करके आप देख सकते है की उन pages को कैसे create करते है। 

How to generate Terms and conditions page for your blog.
1.सबसे पहले आप कोई बी browser open कर ले और उसमे search करे (Term and conditions generator) उसके बाद आप first link पर click कर दे  Terms and conditions generator 

2.अगर आपकी कोई company है तो आप अपनी company का नाम यहां पर लिख सकते हो लकिन अगर आपकी सिर्फ website ही है तो आप company name और website name दोनों मे अपनी वेबसाइट का नाम ही लिखे और अपनी website का url यहां पर लिख दे और next पर click कर दे।  

3.उसके बाद  अपनी country और state को select करके आप अपनी contact email यहां पर लिख दे और Generate My Term and Conditions  पर click कर दे। 

4. उसके बाद आप Copy text to clipboard पर click कर दे और अपने blogger के dashboard को open कर ले। 

5.उसके बाद आप pages पर click करके + icon पर click कर दे। 

6.उसके बाद आप HTML view को select करले.

7.उसके बाद आप अपने mouse पर right click करके paste पर click कर दे। 
8.Title bar मे  आप terms and conditions लिख दे।

9.उसके बाद आप publish पर click कर दे ।
10.उसके बाद आप layout tab मे जाए और वहाँ पर आपको एक pages की option मिलेगी जिसके साथ लिखा होगा edit आप edit पर click कर दे।
11.उसके बाद आप show pages ओर terms and conditions को tick कर दे और सेव पर click कर दे।


दोस्तो आज के ब्लॉग मे हमने सीखा की आप terms and conditions page कैसे create कर सकते है अगर आप ऐसे ओर articles देखना चाहते है तो आप हमारे ब्लॉग के ओर articles को देख सकते है ।

अगर आपको जानकारी अच्छी लगी हो तो इसे शेयर जरूर करे