How to check graphics card on computer or laptop in hindi ? computer ya laptop me graphics card kaise check kre?

दोस्तों अगर आप अपने computer या laptop में कोई गेम download करते और अगर वो गेम दिखने में थोड़ी या बहुत ज्यादा realistic होती है उन गेम्स को चलाने के लिए graphics card की जरूरत होती है लकिन आपको ये पता नहीं होता की मेरे computer या laptop में कोनसा graphics card है और उसकी ram कितनी है लकिन आज के ब्लॉग में मै आपको बताऊंगा की आप कैसे पता कर सकते है की आपके computer या laptop में कोनसा graphics card है। 

Graphics card क्या होता है ?
graphics card computer का ही एक part होता है जितना अच्छा graphics card आपके computer में होगा उतनी अच्छी resulation की games आप खेल सकेंगे। आज कल की Computer games को खेलने के लिए तो आपको बहुत महंगे महंगे graphics card की जरूरत होती है। 
जितनी realistic आपकी game होगी उतने ही महंगे graphics card की आपको जरूरत पड़ेगी।  
How to check graphics card on computer or laptop.
1.सबसे पहले आप start menu पर click करे और फिर search bar में search करे run और run पर click कर दे। 
2.जब run box  खुल जाये तो आप उसमे search करे (dxdiag) और ok पर click कर दे। 
3.उसके बाद आपके सामने एक application खुल जाएगी उसमे आपको display पर click करना है और आपकी graphics card की सारी information आपके सामने खुल जाएगी। 


अगर आपको जानकारी अच्छी लगी हो तो share जरूर करे।